प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आशा और उमंगो का 8 बर्ष का भारत का सफर रहा : राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि 2014 का जनादेश यू पी ए की केंद्र सरकार के कारण देश मे हताशा और निराशा के माहौल को खत्म कर आशा और उमंगो को परवाज देनेवाला जनादेश था। आज जब आठ बर्ष पूर्व मुड़कर जब हम देखते है तो हमे गर्व की अनुभूति होती है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में देश को भ्रष्टाचार विहीन, पारदर्शी, निर्णायक, लोकाभिमुख और कड़े फैसले लेनेवाली सरकार दी जो सदैव आम जनो की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहती है। गांव ,गरीब, किसान, दलित ,आदिवासी, पिछड़े, युवाओं एवं महिलाओं के कल्याण के लिए सतत कार्यरत रहती है।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य है ने आज मोदी सरकार के 8 बर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित सभी भारत सरकार के मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा है कि यही वजह है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा देश भर में चल रही विकास की अविरल गाथा में अटूट विश्वास रखते हुए 2019 में देश की जनता ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर मुहर लगाई और प्रचंड बहुमत दिया। आज मोदी सरकार ने अपनी अनेक योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को स्पर्श किया है।
श्री शुक्ल ने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी के रूप में देश को सर्वाधिक परिश्रम करने वाला प्रधानमंत्री दिया है। दिन में 15 से 18 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं दूरदर्शी जननेता है, वे करोड़ों देशवासियों के लिए अक्षय ऊर्जा के अदम्य स्रोत है। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद 8 बर्षो में देश मे सकारात्मक बदलाव आया है। मोदी सरकार ने पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस एंड डवलपमेन्ट के एक युग की शुरुआत की है। विश्व मंच पर भारत का मान सम्मान में तेजी से बृद्धि हुई है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि मोदी सरकार एक सशक्त, निर्णायक और जनहित एवं राष्ट्रहित में त्वरित फैसले लेने वाली सरकार है। उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि श्री मोदी के दुरदृष्टिपूर्ण नेतृत्व में भारत सभी क्षेत्रों में और भी आत्मनिर्भर होकर उभरेगा।