जमशेदपुर लोकसभा सीट से चंपई सोरेन एक लाख मतों से विजय दर्ज करांएगें
झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रमोद लाल ने कहा कि झारखंड में भाजपा ने जमशेदपुर में बस्ती वासियों कुचलने का काम किया है जिसका परिणाम 23 तारीख को देखने को मिलेगा जमशेदपुर की जनता को बधाई देते हुए श्री लाल ने कहा कि 23 तारीख के बाद सरकार से हर चीज़ का हिसाब लिया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस पूर्वी विधानसभा पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को नाज था उस पूर्वी विधानसभा की जनता ने लोकसभा चुनाव में रघुवर दास को जमीन दिखाने का काम किया है
बिरसानगर जेम्को काशीडीह भुईयाडीह छायानगर के लोगों का उत्साह यह बता रहा था कि जनता भाजपा के शासन काल से त्रस्त है और विकल्प की तलाश में थी जनता को सामने विकल्प दिखा और मतदाताओं ने इसका जवाब ईवीएम का बटन दबाकर दिया
एक लाख मतों से जीत दर्ज कराएंगे चंपाई: प्रमोद लाल
Previous Articleप्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी प्रेम मतदाताओं को सुनाया कविता
Next Article अनामिका की प्रथम कृति “अनामिका” का विधिवत लोकार्पण
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल