लायंस क्लब भारत के सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बांटा पंखा
जमशेदपुर 17 मई – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष सह भरत सिंह फैंस क्लब के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह जी के निर्देशानुसार लायंस क्लब भारत और भरत सिंह फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पंखा का वितरण किया गया! जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की सचिव श्रीमती अंजुला सिंह ने बताया कि छोटाबाकी के भागाबांध गांव में बिजली निरंतर आती जाती रहती है जिस कारण से यहां रहने वाले लोगों को इस भीषण गर्मी में बिजली की समस्या का सामना करना पढ़ रहा है! इस गांव में बिजली की समस्या काफी लंबे वक्त से चली आ रही है, जिससे लोगों को बेहद परेशानी होती है, फिर भी प्रशासन द्वारा यहां की बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया है! ग्राम वासियों की परेशानियों को देखते हुए भरत सिंह जी के निर्देशानुसार लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत और भरत सिंह फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा इन ग्रामीण क्षेत्रों में पंखे का वितरण किया गया! ताकि इन ग्रामीण लोगों को अपनी परेशानी अर्थात गर्मी से कुछ राहत मिल सके! इस नेक कार्य में लायन विक्की श्रीवास्तव, लायन करन गोराई, राहुल सिंह, जितेंद्र कुमार, मनोज पांडे, दीपक कुमार, आकाश रजक, अविनाश शर्मा, संजय तंतुबाई, शिवा गोराई, किंग सलोमन प्रधान, नकुल गोराई, संजय गोराई आदि सदस्य मौजूद थे!