छिंदवाड़ा.मध्यप्रदेश के ग्राम कोडिय़ा पांर्ढुना जिला छिंदवाड़ा में आयोजित शादी समारोह में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब खाना खाने के बाद बच्चों सहित शादी में शामिल मेहमानों को उल्टी-दस्त होने लगे, परिजन एक बच्ची पलक को उठाकर गांव के डाक्टर के यहां लेकर गए, बच्ची की आज सुबह मौत हो गई, वहीं दूसरी बच्ची अक्षरा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया, वहीं करीब 15 लोगों को अस्पताल में भरती कर लिया गया है.बताया गया है कि ग्राम कोडिय़ा में जिंदू उईके की बहन की शादी रही, जिसमें आसपास के लोग शामिल हुए, दिन में शादी होने के बाद शाम को विदाई हो गई, इसके बाद देर रात तक भोजन चलता रहा, इस बीच दुल्हन की भतीजी पलक उम्र 8 वर्ष व अक्षरा उईके 12 वर्ष सहित अन्य लोगों को उल्टी-दस्त शुरु हो गए, एक के बाद एक लोगों की तबियत बिगड़ते देख हड़कम्प मच गया, बच्चों में चीख पुकार शुरु हो गई, जिसे देखो भागता नजर आने लगा, तभी पलक व अक्षरा गिर गई, जिन्हे गांव में डाक्टर के यहां इलाज कराने लगे गए, लेकिन बच्ची पलक की मौत हो गई. वहीं अक्षरा को गंभीर हालत में पांढुर्णा अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया, इसके अलावा शादी में शामिल करीब 15 लोगों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सभी को भरती कर लिया गया है.