कृषि निदेशालय, झारखंड, रांची के सौजन्य से राज्य भर में सबसे पहले जामताड़ा जिला से बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम योजना के तहत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने किसानों के बीज बीज का किया वितरण*
*∆ जामताड़ा लैंप्स में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त ने किसानों के बीच धान के बीज का वितरण*
*∆ उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने अच्छी पैदावार हेतु उपस्थित किसानों को दी बधाई, कहा बीज समय पर मिल रहा है, इसका बेहतरीन लाभ उठाकर रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन करें।*
*∆ पहली बार ब्लॉक चेन प्रणाली के मदद से बीज वितरण हेतु किसानों का हो रहा है पंजीकरण, जामताड़ा से बीज वितरण हुआ शुरू*
*∆ बीज विनिमय वितरण प्रणाली की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाने के लिए ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का हो रहा है उपयोग*
∆ *किसान बीज की अद्यतन स्थिति को खुद से ट्रैक कर जानकारी ले सकेंगे*
आज दिनांक 11 मई 2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कृषि विभाग जामताड़ा के सौजन्य से जामताड़ा लैंप्स में आयोजित कार्यक्रम बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत ब्लॉक चेन प्रणाली के तहत उपस्थित किसानों के बीच खरीफ फसलों के लिए 50% अनुदान पर एमटीयू 7029 धान के बीज को किसानों के बीच वितरण किया।
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा कि कृषि निदेशालय झारखंड रांची के द्वारा आज पूरे राज्यभर में सबसे पहले जामताड़ा जिले से किसानों के बीच धान के बीज का वितरण शुरू हो रहा है। आप लोगों को सबसे पहले एवं समय पर बीज मिल रहा है इसका बेहतरीन लाभ उठाएं तथा आने वाले 3-4 महीने में हमें ये सुनने को मिले कि जामताड़ा में रिकॉर्ड धान का उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली बार कृषि निदेशालय द्वारा ब्लॉक चेन प्रणाली की मदद से बीज वितरण हेतु किसानों का पंजीकरण कराया जा रहा है। जिसमें ट्रैकिंग प्रणाली, बीज की खरीद, बीज प्रकार, गोदाम, आपूर्तिकर्ताओं का विवरण, बीज आपूर्ति, स्टॉक, गोदामों का चयन, बीज ले जाने वाले वाहन, वजन, समेत अन्य की पारदर्शी जानकारी प्रदान हो सकेगी। साथ ही, सिस्टम के तहत पैनल में शामिल बीज आपूर्तिकर्ता प्राप्त आपूर्ति आदेश का विवरण, वेयर हाउस द्वारा जारी किए गए रसीद, आपूर्ति की स्थिति, और क्यूआर कोड सहित विभिन्न विशिष्ट पहचानकर्ताओं द्वारा बीज की आवाजाही को ट्रैक किया जा सकेगा। इससे बिचौलियों पर नकेल कसी जा सकेगी। बीज विनिमय वितरण प्रणाली की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाने के लिए ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। इस प्रणाली से किसान बीज की अद्यतन स्थिति को खुद से ट्रैक कर जानकारी ले सकेंगे। इससे हमारे किसानों को समय पर बीज की आपूर्ति हो सकेगी, जिससे की पैदावार बढ़ेगा और हमारे किसान को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने अपील किया कि बीज विनिमय योजना अंतर्गत अधिक से अधिक किसान अपना पंजीकरण फार्म भर कर उसे यथाशीघ्र प्रखंड कार्यालय में जमा कराएं ताकि ससमय उनका पंजीयन हो सके एवं आने वाले समय में किसानों को अनुदानित दर पर बेहतर बीज का लाभ प्राप्त हो सके।*
उन्होंने कहा कि बीज विनमय एवं वितरण कार्यक्रम योजना अंतर्गत किसानों को अनुदानित दर पर लाभ लेने हेतु संबंधित किसान अपने प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी/बीटीएम/एटीएम/वीएलडबल्यू एवं कृषक मित्र से संपर्क कर इसका अधिकतम लाभ उठाए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को उन्नत व आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रेरित करने की बात कही, ताकि किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकें।
वहीं मौके पर उपायुक्त ने लैंप्स का निरीक्षण भी किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
आयोजित कार्यक्रम में योजना के अंतर्गत उपस्थित किसानों में फटिक चंद्र मंडल, सुजीत कुमार मंडल, उपेंद्र टुडू, नेरूलाल मुर्मू एवं खलील अंसारी को उपायुक्त ने बीज को वितरित किया।
वहीं इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया ने बताया कि इस बार विभाग से ससमय बीज प्राप्त हुआ है जिसे उपायुक्त महोदय के निदेशानुसार ब्लॉक चेन प्रणाली के द्वारा वितरित किया जाना है। कल ही बीज प्राप्त हुआ है और आज जामताड़ा में सबसे पहले किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है। किसानों से हम एक मांग पत्र लेते हैं जिसमे उनकी आवश्यक जानकारी होती है जिसके अनुसार पहले उनका निबंधन होता है तत्पश्चात संबंधित लैंप्स से उन्हें बीज उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कहा कि 26 मई से रोहिणी नक्षत्र शुरू हो रहा है कहा जाता है इस नक्षत्र में परंपरागत तरीके से बुआई करने से अच्छी पैदावार होती है।
वहीं इस मौके पर किसानों ने समय पर बीज मिलने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए चेंगाईडीह के एक किसान ने कहा कि हम हमेशा यहां से बीज लेकर जाते हैं। इस बार जल्दी से बीज मिला है जिससे की उम्मीद है अच्छी पैदावार होगी। वहीं वीरग्राम से आए किसान ने कहा कि बीज के पहले मिलने का फायदा हमलोगों को मिलेगा। ससमय मिलने से फसल का अच्छा फलन होगा जिससे कि अच्छी प्रॉफिट मिलेगी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खलखो सहित संबंधित एटीएम, बीटीएम एवं किसान उपस्थित थे।