तुलसी भवन में लोक मंच बहुभाषी काव्य गोष्ठी का हुआ अयोजन
सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा दिनांक 17 अप्रैल 2022 को संध्या 4:00 बजे तुलसी भवन में लोक मंच बहुभाषी काव्य गोष्ठी का अयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में माखन लाल चतुर्वेदी , राहुल संस्कृत्यायन तथा अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी के जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । दूसरे सत्र में बहुभाषीय काव्य गोष्ठी में शहर के तमाम कलमकारों ने भिन्न भिन्न भाषाओं यथा भोजपुरी, मगही, अंगीका , संथाली, बज्जिका, संबलपुरी, पंजाबी,संताली, हिन्दी, अंग्रेजी, राजस्थानी,असमिया में अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुति की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी, संचालन डॉ वीणा पाण्डेय भारती जी के द्वारा किया गया ।
कार्यकर्म में निम्नलिखित साहित्यकारों ने रचना पाठ किया सविता सिंह , पूनम महानंद, जोबा मुर्मू , जितेश तिवारी , सिप्रा ,सुखवीर कौर , नीलिमा कौर ,विनय श्रीवस्तव , मनीषा शर्मा , नीता सागर चौधरी , राजेंद्र सिंह भोजपुरी , निवेदिता श्रीवास्तव , शीतला प्रसाद दुबे , बिमल किशोर ,श्रीराम पाण्डेय भार्गव ,शकुंतला प्रसाद , सुदीप्ता जेठी राऊत ,क्षमा श्री दुबे , राजेश चरण , मामचंद अग्रवाल , रीना सिन्हा , उषा झा , यमुना तिवारी व्यथित , भंजदेव व्यथित , अशोक पाठक स्नेही , ब्रजेंद्र नाथ मिश्रा , उपासना सिन्हा , सूरज सिंह राजपूत , संजय पाठक स्नेही , लक्ष्मण प्रसाद रीना गुप्ता आदि ।