सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली मैं चोरों का आतंक जारी है अब चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा है कपाली ओपी अंतर्गत केन्दडीह हरि मंदिर से बीती रात राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी होने से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.बताया जाता है कि मूर्ति पीतल की बनी थी.जिसे बीती रात चोरों ने उड़ा लिया है. मंदिर के ग्रिल मे लगे जाली को काटकर उसमें रखी राधा कृष्ण की मूर्ति की चोरी हुई है. इसकी जानकारी बस्तीवासियों ने पुलिस को दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
शनिवार तड़के सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर किता के समीप सुधा डेयरी का पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें गाड़ी का चालक फंस गए. घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई. सरायकेला थाने जांबाज सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार की तत्त्परता से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया और ईलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे सुधा डेयरी का दूध लेकर 407 वाहन संख्या JH 05 AV- 9147 चक्रधरपुर जा रहा था, इसी क्रम में किता के समीप बाईक सवार को बचाने के क्रम में चालक गौतम राय का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें चालक गौतम राय फंस गए. हालांकि खलासी भगवान सिंह बाल- बाल बच गया. मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना के सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी को सुरक्षित करते हुए जेसीबी के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला जा सका और चालक व खलासी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जहां दोनों घायलों का ईलाज चल रहा है. गौतम राय गाड़ी के मालिक बताए जा रहे हैं. फिलहाल वे सुरक्षित हैं उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है.
टाटानगर स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला यात्री, पास मौजूद आरपीएफ ने बचाया
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर गई. महिला ट्रेन के नीचे जाने ही वाली थी कि पास ही मौजूद आरपीएफ की महिला कॉस्टेबल पुष्पा महतो और शालू सिंह ने यात्री को बचाया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रेन को रोक दिया गया. बाद में महिला को ट्रेन में बिठाकर भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजकर 01 मिनट पर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से बड़बिल हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस चल पड़ी थी. इसी दौरान विनीता कुमारी ट्रेन की डी-11 कोच में सामान के साथ चढ़ने का प्रयाय कर रही थी. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान ही वह ट्रेन से गिर पड़ी जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने उन्हे बचाया.
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा मुस्लिम बस्ती एच रोड से पुलिस ने एक ब्राउन शुगर कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम इमरान अहमद बताया जा रहा है, जो जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के पास से 58 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि उन्हें आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर खरीद- बिक्री की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने एच रोड स्थित इमामबाड़ा के पास में दबिश दी. जहां पुलिस को देख कर कुछ युवक भागने लगे. इसी क्रम में टीम ने इमरान अहमद को धर दबोचा. जिसके पास से तलाशी के क्रम में 58 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसे जप्त करते हुए युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
आलोक कुमार दुबे (थाना प्रभारी)