नई दिल्ली. आज क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में सुबह 9:48 बजे तक 5.40% की गिरावट आई है. एक सप्ताह से लगातार गिरावट के चलते पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.84 ट्रिलियन डॉलर आ चुका है. दोनों बड़ी करेंसीज़ बिटकॉइन और इथेरियम में जबरदस्त गिरावट है. पिछले एक सप्ताह में इन दोनों करेंसीज़ में 15 फीसदी की कमी आ चुकी है. बिटकॉइन एक बार फिर 40 हजार डॉलर के प्राइस से नीचे आ चुका है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से बिटकॉइन 5.81% गिरकर $39,695.86 पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन के प्राइस में 15.01% की गिरावट आई है. इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 6.07% गिरकर $2,981.94 रह गया. पिछले 7 दिनों में इसमें 15.35% की गिरावट आई है. खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.2% है तो इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19.6% है.
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन्स में SafeDogecoin, ChikinCoin और Indian Shiba Inu शामिल रहे. SafeDogecoin में पिछले 24 घंटों में 1026.22% का उछाल आया है. ChikinCoin 304.22% के उछाल के साथ दूसरे नंबर पर है. Indian Shiba Inu में 273.68% का उछाल देखने को मिला है.