पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तैयारियों की समीक्षा
जमशेदपुर: पुलिस महानिरीक्षक (प्रो0) अखिलेश कुमार झा की अध्यक्षता में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तैयारियों के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ0 एम0 तमिल वाणन, पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 श्री प्रशांत आनंद, पुलिस अधीक्षक रेल जमशेदपुर श्री ऋषभ कुमार झा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री के0 विजय शंकर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री मुकेश कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस श्री प्रवीण पुष्कर तथा जिला एवं मुख्यालय स्तर से प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।