एसडीएम धालभूम तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने हल्दपोखर, परसुडीह एवं जुगसलाई में जलूस मार्ग का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलेवासियों से अपील- राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करते हुए समयबद्ध तरीके से करें जुलूस का विसर्जन, विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग अपेक्षित
रामनवमी विसर्जन जुलूस के सफल संचालन को लेकर एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल द्वारा आज पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर तथा शहरी क्षेत्र में परसुडीह एवं जुगसलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अखाड़ों के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। हल्दीपोखर में रामनवमी पूजा स्थल और झंडा विसर्जन जुलूस मार्ग का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस मार्ग हल्दीपोखर बजरंगबली मंदिर से रंकिणी मंदिर तक पैदल मार्च भी किया। इस दौरान मार्ग में रखे चारपहिया वाहन और आवास निर्माण सामग्री (ईंट,गिट्टी, पत्थर) को झंडा जुलूस तक सड़क से हटवाने का निर्देश थाना प्रभारी को दिए। जनप्रतिनिधि, अखाड़ा समिति सदस्य, प्रबुद्धजन जिसमें मुखिया सुनील मुंडा, मुखिया सैयद जबीउल्लाह, विजय बजरंग अखाड़ा के रतन सोनकर, सचिव कृष्णा प्रसाद, ग्राम प्रधान मो.असलम व ग्रामीणों से भी मिले तथा रामनवमी पर्व शांति और हर्षोल्लास से मनाने की अपील किया। उन्होने स्पष्ट किया कि सभी प्रमुख स्थानों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। आसामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी । मौके पर बीडीओ श्री महेंद्र रविदास, सीओ श्री इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी अमित कु. रविदास उपस्थित थे ।
*परसुडीह एवं जुगसलाई में प्रशासनिक इंतजामों की समीक्षा कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश*
पोटका प्रखंड के पश्चात एसडीएम धालभूम एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा परसुडीह एवं जुगसलाई क्षेत्र के जुलूस मार्ग में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर गहनता से जांच की गई तथा प्रशासनिक इंतजामों का भी जायजा लिया गया। जुलूस मार्ग में सीसीटीटी से निगरानी तथा संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरा के उपयोग को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए । पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी कोई कमी दिखी इसमें तत्काल सुधार के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए । इस दौरान सीओ जमशेदपुर सदर श्री अमित श्रीवास्तव, बीडीओ श्री प्रवीण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव तथा संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहे