Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » उपायुक्त की अध्यक्षता में एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में रामनवमी के अवसर पर केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न
    Breaking News झारखंड

    उपायुक्त की अध्यक्षता में एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में रामनवमी के अवसर पर केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न

    Nijam KhanBy Nijam KhanApril 5, 2022No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में रामनवमी के अवसर पर केंद्रीय शांति समिति की आहूत बैठक संपन्न

    उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने समस्त जिलेवासियों को सरहुल, रामनवमी एवं रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं दीं व कहा कि कोई भी त्यौहार खुशी मनाने एवं बांटने के लिए होता है

    सोशल मीडिया पर रहेगी साइबर पुलिस की पैनी नजर; धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

    निर्धारित समय सीमा में जुलूस/ अखाड़ा को संपन्न करने का निर्णय

    आज दिनांक 05.04.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में आगामी रामनवमी पर्व को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

    बैठक में आगामी पर्व रामनवमी को लेकर विभिन्न प्रखंडों से निकाले जाने वाले जुलूस/अखाड़ा को लेकर समिति के सदस्यों से प्रखंडवार विचार विमर्श किया गया।

    बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने समस्त जिलेवासियों को सरहुल, रामनवमी एवं रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं दीं व कहा कि कोई भी त्यौहार खुशी मनाने एवं बांटने के लिए होता है, इसलिए महत्वपूर्ण यह है कि हमलोग त्यौहार को खुशीपूर्वक मनाएं समस्याएं नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला एवं यहां के लोग अच्छे हैं इस बार आप लोग ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करें कि बिना किसी प्रकार के नोंक झोंक के त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाए। उन्होंने कहा कि समिति के लोग आगे बढ़कर नेतृत्व करें एवं अपने क्षेत्र के उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दें।

    उन्होंने कहा कि राज्यसरकार के द्वारा रामनवमी को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं ऐसे में जुलूस या अखाड़ा को संध्या 06 बजे तक ही निकालने का निर्देश प्राप्त है। इसलिए आप लोग आपसी समन्वय एवं सहमति से निर्देशानुसार ही अखाड़ा/जुलूस का संचालन करेंगे। मिहिजाम थाना के द्वारा इस बार शांति समिति के सदस्यों एवं वॉलंटियर को एक विशेष प्रकार का बैच दे रहे हैं जिसे सभी थाना चाहे तो अपने स्तर से विशेष पहचान चिन्ह दे सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि हर जगह की एक यूनिक परंपरा होती है। जामताड़ा ऐसा परंपरा वाला जगह है कि हम पुलिस वालों की छुट्टी कर दें जो अपना छुट्टी को भूलकर आप लोगों के लिए ड्यूटी करते हैं। लेकिन इसके लिए एक बढ़िया उदाहरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कहा कि हमलोग डंडा चलाकर आप लोग पर कार्रवाई कर सकते हैं जो की अच्छी बात नहीं है। लॉ एंड ऑर्डर आप के तरफ से होना चाहिए ताकि हमारे पास इन सब चीजों को लेकर काम ही न रहें। उन्होंने कहा कि हमे विश्वास है कि आपलोग यह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्या जरूरत है ? ड्रोन से आपकी निगरानी हो, वीडियो रिकॉर्डिंग हो आपके पीछे डंडा लेकर पुलिस चले ? हम नहीं चाहते कि जामताड़ा में ऐसा हो। अपवाद को छोड़कर जामताड़ा में सभी अच्छे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी सुविधाएं आपलोगो की अच्छी सुविधा के लिए होती है ना की बंदिश के लिए।

    वहीं उन्होंने सोशल मीडिया साइट व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि के जरिए असामाजिक तत्वों के द्वारा भ्रामक तथ्यों से माहौल को बिगाड़ने की कोशिश न करें इसके लिए साइबर पुलिस को चौकन्ना रहने एवं ऐसे लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसा उदाहरण सेट करें ताकि आनेवाले दिनों में जामताड़ा का नाम हो।

    वहीं मौके पर संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) ने कहा कि रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा। ताकि किसी अप्रिय घटना घटने से पूर्व प्रशासन उस पर अंकुश लगा सके।
    राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी। उन्होंने इस मौके पर शुभकामनाएं दी। कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही हमे काम करना होता है। अगर एडजस्टमेंट करके चलें तो समस्या नहीं होगी। जिद पर अड़ी रहने से समाधान नही हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स में रामनवमी में स्पष्ट निर्देश है कि श्रद्धालु 100-100 के ग्रुप में निकल सकतें हैं। शाम छः बजे तक सभी आयोजकों को धार्मिक जुलूस समाप्त करना होगा। साथ ही जुलूस में रिकॉर्डेड म्यूजिक और डीजे बजाने की सख्त मनाही होगी। उन्होंने कहा कि प्यार मोहब्बत से पर्व मनाएं। कहा कि सुरक्षा कारणों से बिजली व्यवस्था उक्त अवधि तक बाधित रहेगा ऐसे में अगर आप लोग तय समय में जुलूस का कार्य पूर्ण कर लेते हैं तो बिजली व्यवस्था पुनर्बहाल करने में सहूलियत होगी साथ ही अभी मैट्रिक एवं इंटर का परीक्षा भी चल रहा है एवं रमजान को लेकर भी उन्होंने निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्य संपन्न करने हेतु अनुरोध किया।

    कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश को मानना होगा। जुलूस में शामिल लोगों को अपना-अपना हाथ सैनिटाइज करें और हर वक्त मास्क पहने रखें। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों प्रतिष्ठानों संस्थानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

    उन्होंने बताया कि नाला में जुलूस नही निकलेगा। कुंडहित में जुलूस निकलेगा लेकिन डीजे नहीं बजेगा। कुंडहित से आए बुद्धिजीवी व्यक्ति ने नए उम्र के लड़के तेज रफ्तार बाइक चलाते हैं जिस पर रोक लगाने की आवश्यकता है जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया। वहीं फतेहपुर में भी एक जुलूस निकलेगा। करमाटांड़ में तीन स्थानों से जुलूस निकलेगा जिसमे संवेदनशील स्थान होने के कारण उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
    नारायणपुर में सबसे संवेदनशील मुरलीपहाड़ी है। मिहिजाम में ठीक है। जामताड़ा में 03 स्थानों से अखाड़ा निकलेगा।

    अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी संबंधितों को कहा कि समय सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इस मौके पर कॉविड 19 गाइड लाइन का पालन करना होगा। बिजली 3 बजे से 8 बजे तक नही रहेगा। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध है। शहर की साफ सफाई कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय करवाएंगे। सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा जिसका दूरभाष 06433 222245 सक्रिय रहेगा।

    इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, एसडीपीओ श्री आनंदज्योति मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभयशंकर, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleसंस्कार इंटरनेशनल स्कूल मिहिजाम में बच्चों का स्वागत तथा कक्षा दसवीं पास आउट के बच्चों का विदाई समारोह का कार्यक्रम स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के साथ मनाया गया
    Next Article पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल ने भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की

    Related Posts

    राष्ट्रीय लोक अदालत आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो को न्याय दिलाने में कारगर : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश

    May 10, 2025

    जिला कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाल कर सेना के सौर्य को सलाम किया – बन्ना गुप्ता /आनन्द बिहारी दुबे

    May 10, 2025

    मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थितियों एवं परिदृश्य के मद्देनजर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की

    May 10, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    राष्ट्रीय लोक अदालत आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो को न्याय दिलाने में कारगर : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश

    जिला कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाल कर सेना के सौर्य को सलाम किया – बन्ना गुप्ता /आनन्द बिहारी दुबे

    मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थितियों एवं परिदृश्य के मद्देनजर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की

    मीडिया प्रभारी बनी शशि आचार्य रिंकू सिंह संगठन सचिव

    तीन दिन में ही घुटनों पर आया पाकिस्तान

    जामताड़ा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार चल रही पुलिस की कारवाई में एक बडी सफलता मिली है

    प्रयास कार्यक्रम के तहत अभिभावकों तथा ग्रामीणों के साथ शिक्षकों ने की संवाद, नियमित विद्यालय भेजने के लिए किया प्रेरित

    उपायुक्त की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की आहूत बैठक संपन्न

    व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, विभिन्न वादों का हुआ निपटारा

    चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर आज उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आउटडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.