छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ गांव में जमीन खरीदने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर महिला समेत तीन लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पीएचसी छौड़ाही मे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में घायलों को बेगूसराय रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद गांव मे दो पक्षो में तनाव व्याप्त हो गया है।
घटना के संबंध मे नारायणपीपड़ निवासी धर्मवीर सहनी की पत्नी नीलम देवी द्वारा छौड़ाही ओपी मे आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
घायल महिला नीलम देवी का कहना है की वह अपने घर के अंदर आराम कर रही थी। तभी नारायणपीपड़ निवासी सूर्यनारायण सहनी, किशोर सहनी, सुधीर सहनी आदि लोग हाथ में लोहे के रोड लाठी डंडा से लैश हो उनके घर पर धमक गंदी-गंदी गलियां देने लगे। वह कह रहे थे कि तुम्हारे पति धर्मवीर सहनी ने गणेश को जमीन लिखवा दिया। तुम लोग उसके साथ बातचीत क्यों करते हो। आज मजा चखाते हैं। पति को बाहर भेजो। जब महिला ने पति के नहीं रहने एवं गली देने से मना किया तो आरोपित घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर महिला का बाल पकड़ कर घसीटते हुए सड़क पर ला निर्वस्त्र कर दिया। फिर लोहे के रोड से बेरहमी से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। महिला को पीटते देख बचाने आए ससुर गंगा सहनी एवं देवर रौशन सहनी को भी लोहे के राड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
दूसरी तरफ मारपीट की घटना होते देख ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया एवं घायलों को पीएचसी छौड़ाही में भरती करवाया। जहां महिला के छाती एवं हाथ एवं दोनों घायल पुरुषों के हाथ पैर आदि टूटे रहने एवं गंभीर जख्म होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया। जहां गंभीर अवस्था मे इलाज चल रहा है।
इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है की आवेदन मिला है। प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।