मास्को. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 18वां दिन है. वहीं, यूक्रेन से इरपिन में कवरेज के दौरान न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर की मौत हो गई. यूक्रेन के मारियुपोल में भीषण बमबारी जारी है. मारियुपोल में रूस के Z कैंपेन का कहर है. उधर, जानकारों का कहना है कि रूस इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है. वह कीव पर कब्जा करना चाहता है. बता दें कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर लगातार एयर-यू-एयर के साथ सरफेस टू सरफेस हमले हो रहे हैं. यूक्रेन की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण पूर्वी यूक्रेनी बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक मस्जिद, जहां 86 नागरिक शरण ले रहे थे, पर रूसी सेना ने गोलाबारी की। मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मारियुपोल में सुल्तान सुलेमान द मैग्निफिकेंट और उनकी पत्नी रोक्सोलाना (हुर्रेम सुल्तान) की मस्जिद पर रूसी सैनिकों ने गोलाबारी की। तुर्की में यूक्रेनी दूतावास का कहना है कि 34 बच्चों सहित 86 तुर्की नागरिकों का एक समूह, मारियुपोल शहर में एक मस्जिद में शरण लिए हुए है।
दूतावास के एक प्रवक्ता ने शहर के मेयर से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने आजोव सागर पर घिरे बंदरगाह पर रूसी हमले से पनाह लेने के लिए अन्य लोगों के साथ मस्जिद में शरण ली थी। वह कहती हैं कि मारियुपोल में वास्तव में बड़ी संचार समस्याएं हैं और उन तक पहुंचने का कोई अवसर नहीं है।