वीरपुर बेगूसराय।
रेलवे के आईआरसीटीसी द्वारा वीरपुर प्रखण्ड के दो स्कूलों उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली व उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजिलपुर तथा प्रखंड संसाधन केन्द्र में बुधवार को सोलर संयंत्र लगाया गया। खरमौली के एचएम संत कुमार सहनी ने बताया कि विद्यालय के एक कक्ष में एक पंखा,5 बल्व,सोलर प्लेट,बैट्री और इन्वर्टर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने यह अभियान परम्परागत ऊर्जा पर निर्भरता कम करने और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए चलाया है।