वीरपुर/बेगूसराय
टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की वीरपुर प्रखंड इकाई की बैठक स्थानीय किसान भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता मनोज प्रभाकर ने की। बैठक में राज्य संयोजक राजू सिंह,जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा और सचिव कन्हैया भारद्वाज ने अपने हितों और अधिकारों के लिए शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में वीरपुर प्रखंड इकाई का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से मध्य विद्यालय बरैपुरा के शिक्षक चंदन कुमार ठाकुर अध्यक्ष चुने गए। वहीं नवनियुक्त शिक्षक प्रशांत कुमार व संतोष महतो उपाध्यक्ष और रितेश कुमार सचिव चुने गए। राहुल कुमार कोषाध्यक्ष,शशि कुमार साहनी मीडिया प्रभारी,जितेंद्र चौरसिया व प्रमोद चौधरी को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। मनोज कुमार प्रभाकर को वीरपुर प्रखंड प्रभारी बनाया गया। नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता होगी। किसी भी स्तर पर नवनियुक्त शिक्षकों का शोषण और दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक की परेशानी का संघ तुरन्त निदान करेगा। प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को प्रखंड कमेटी की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा होगी। जिलाध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा ने कहा कि संघ जिला स्तर पर टीईटी शिक्षकों की समस्या के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा है। राज्य संयोजक राजू सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया और स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ विद्यालय में काम करेंगे और शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मौके पर कृष्ण कुमार,नीरज कुमार,राजीव सिन्हा,श्याम कुमार,रीना कुमारी,कविता कुमारी,किसलय कुमार, संदीप सुमन,सुबोध कुमार,मोती कुमारी, सतीश भारती,चंदन कुमार,वीरेंद्र कुमार, संजीव चौधरी,राजीव सिन्हा आदि मौजूद थे।