नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए सोमवार को वोटिंग संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए। वैसे तो सभी पांचों राज्यों के एग्जिट पोल सामने आए है, लेकिन सबसे अधिक उत्सुकता देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को लेकर बनी हुई थी। पोल के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बना सकती है। लगभग हर चैनल के द्वारा पेश किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को ही सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए दिखाया गया है और जो सपा राज्य में इस बार सरकार बनाने की उम्मीद लगाए हुई थी, उसकी उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है। हालांकि ये एग्जिट पोल कितने सही साबित होते हैं, यह आगामी 10 मार्च को घोषित होने वाले परिणामों के बाद ही क्लियर हो पाएगा। फिलहाल, एग्जिट पोल 2022 के अनुमान के अनुसार, बीजेपी यूपी में जीत दर्ज करने जा रही है। बीजेपी को बहुमत के 202 के आंकड़ों से कहीं अधिक सीटें मिलने का अनुमान है। ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी की 403 सीटों में से बीजेपी और सहयोगी पार्टियां 230 से 245 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। कांग्रेस को केवल 2 से 6 सीटों और बसपा को 5 से 10 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी को 150 से 165 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान ईटीजी रिसर्च के एक्जिट पोल्स में लगाया गया है। न्यूज एक्स पोल पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में बीजेपी और सहयोगी पार्टियों को 211 से 225 सीटें मिलती बताई गईं हैं, कांग्रेस को चार से छह और बसपा को 14 से 24 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 146 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी के खाते में 240, समाजवादी पार्टी के खाते में 140 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस के पक्ष में चार और बसपा के पक्ष में 17 सीटें जाने का अनुमान है। एग्जिट पोल्स के परिणामों को यदि सही मानें तो प्रियंका गांधी का ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा कांग्रेस पार्टी के लिए सीटों के लिहाज से कोइ खास फायदा देता नजर नहीं आ रहा है। पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (तीनों एजेंसियों के एक्जिट पोल का औसत) के अनुसार, बीजेपी और सहयोगी पार्टी 232 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही हैं, कांग्रेस को 4 और बसपा को 17 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 150 सीटों हासिल कर सकते हैं, सभी न्यूज़ चैनलों द्वारा किए जाने वाले एक्ज़िट पोलों का औसत निकालकर अंदाज़ा लगाता है कि किस राज्य में किस दल या गठबंधन को सत्ता मिलने के आसार हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो मणिपुर में बीजेपी, गोवा में खिचड़ी, पंजाब में आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच 50-50 का मुकाबला बताया जा रहा है। इन परिस्थितियों में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि एग्जिट पोल कितने सही साबित होते है, क्योंकि एग्जिट पोल्स और पोल्स ऑफ एक्जिट पोल्स को अंतिम परिणाम नहीं माना जा सकता। कई बार यह सामने आया है कि एग्जिट पोल्स के नतीजों को झुठलाते हुए वास्तविक चुनाव नतीजे इससे अलग रहे हैं।