प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया :राकेश तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड के प्रभारी श्री अविनाश पांडे एवं सह प्रभारी श्री उमंग सिंगार के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया है इसके तहत झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में दिनांक 5 मार्च को हजारीबाग में संथाल परगना प्रमंडल का दिनांक 6 मार्च को दुमका में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का7 मार्च को रांची में पलामू प्रमंडल 12 मार्च को पलामू में एवं कोल्हान प्रमंडल का दिनांक 13 मार्च को पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने इस सम्मेलन की तैयारी के लिए प्रमंडल स्तर पर तैयारी समिति का गठन कर दिया है श्री तिवारी ने बताया कि प्रमंडलीय सम्मेलन का मकसद जिलो में संगठन को धारदार बनाने के लिए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के साथ कार्यकर्ताओं का सीधा संवाद कराने का उद्देश्य और मकसद है इन सम्मेलनों के उपरांत संगठन से संबंधित जो भी बातें सामने आएगी
उसके अनुरूप राज्य में संगठन विस्तार के आगे की रूपरेखा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रभारी के दिशा निर्देश पर तय किया जाएगा उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में सम्मेलन की तैयारी के लिए आगामी 4 मार्च को दिन के 11:30 बजे चाईबासा कांग्रेस भवन में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा