कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्तीपुर जिला के छात्रों/आगंतुकों के अभिभावकों/सगे संबंधी से संपर्क स्थापित कर उनसे मिलकर उनके समस्याओं के संबंध में अवगत हुए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अभिभावकों/सगे संबंधियों को राज्य सरकार द्वारा किए गए व्यवस्था से अवगत कराया।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार कुल 39 छात्रों/ आगंतुकों की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त है, उक्त सूची में से कुल 03 छात्र अपने घर पर सकुशल वापस आ चुके हैं।
सभी उपस्थित अभिभावकों/सगे संबंधियों से जिलाधिकारी ने विभिन्न स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम की जानकारी हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी सहित साझा की।
ऑपरेशन गंगा अंतर्गत फ्लाइट्स की अद्यतन स्थिति की जानकारी हेतु URL/लिंक भी साझा करने का निर्देश आपदा प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा प्रभारी पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, नगर क्षेत्र के एक छात्र की माता जी और सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष से अपने क्षेत्र अंतर्गत छात्रों/आगंतुकों के अभिभावकों/सगे संबंधी के साथ उपस्थित थे।