कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर में पोखरी में डूबने से एक 15वर्षीय युवक का मौत हो गया उक्त मृतक की पहचान सालेपुर ग्राम के लखन चौपाल के पुत्र कौशल चौपाल के रूप में किया गया है बताया गया कि स्नान करने के लिये गया था उसी दरमियान अधिक पानी मे चले जाने से मौत हो गई जिसे स्थानीय लोगो ने उक्त पानीं से बाहर निकालने का काम किया वही पंचायत के पूर्व मुखिया ललित किशोर भारती ने इस घटना पर शोक व्यक्त कर आर्थिक सहायता देने की मांग बिहार सरकार से किया है