उपायुक्त की उपस्थिति में जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2021-22 का हुआ समापन
अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण में स्पोर्ट्स की भूमिका महत्वपूर्ण-उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की उपस्थिति में आज दिनांक 24.02.2022 को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स कुमैठा स्टेडियम, देवघर में पर्यटन, कला-सांस्कृतिक, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची द्वारा आयोजित जिलास्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2021-22 का समापन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिलास्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों से मुलाकात कर उनके उज्जवल भविष्य को लेकर बधाई व शुभकामनाएँ दी।
*■ जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तरीय प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से जिलास्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन- उपायुक्त….*
इसके अलावे मौके पर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की एक सोच है कि जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तरीय प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से चार दिवसीय जिलास्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि 01-04 मार्च तक रांची में आयोजित होने वाले मुख्य प्रतियोगिता में हमारे जिले की खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के विकास को लेकर कृत्संकल्पित है। ऐसे में आप सभी से मेरा आग्रह होगा कि खेल भावना के साथ अपने प्रदर्शन को बेहतर करें। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल में एक टीम की जीत एक टीम की हार होती है। इससे मायूस न हो बल्कि इसे अनुशासित तरीके से खेलते हुए एक उदाहरण पेश करें। आगे उपायुक्त ने कहा कि इस चार दिवसीय चयन प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों में से अच्छा प्रदर्शन करने 20 बालक एवं 20 बालिका का चयन राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा, जो कि 1 मार्च से 4 मार्च तक रांची में आयोजित होगा। साथ ही राज्यस्तरीय चयन प्रतियोगिता में चयन होने के बाद खिलाडियो को आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में रखा जाएगा। जहां बच्चों को आवासन, भोजन, पठन-पाठन प्रशिक्षण आदि दिया जायेगा। ऐसे में आवश्यक है कि पूरे तन-मन के साथ आप सभी प्रतिभागी अपने खेल प्रतिभा को निखारते हुए अपने जिला, राज्य व देश का नाम रौशन करें।
*■ खेल भावना को अपने जीवन में बनाए रखे-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी….*
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकरी ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है। साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के अलावा प्रतियोगिता में सफल हुए टीम के खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। आगे उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को अपने अंदर खेल भावना को बनाये रखने की बात कही, ताकि खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने अंदर अनुशासन को बनाये रखें।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, श्री राजेश कुमार चौधरी, जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व विभिन्न खेल के कोच आदि उपस्थित थे।