रिपोर्टर, टुनटुन कुमार सिंह, मोतिहारी
मोतिहारी 71वी वाहिनी एसएसबी सीमा चौकी बेलदरवामठ कैंप के जवानों के द्वारा आज सुबह की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम लालाछपरा के समीप 12 बोरी उर्वरक व 3 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान नेपाली नागरिक ग्राम धर्म नगर, कलैया, बारा के निवासी बालेशर साह, उम्र 25 वर्ष के रूप में किया गया है l यही तस्कर इसी कैंप के जवानों के द्वारा 14/02/22 को भी पकड़ा गया था lखाद तस्करी में सीमावर्ती क्षेत्र की जनता, उर्वरक विक्रेता, महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है l सोचने वाली बात यह है की जब उर्वरक विक्रेता को कृषि सलाहकार के निगरानी में उर्वरक की बिक्री करनी है तो नेपाली नागरिक को उर्वरक कॉन बेच रहा है l जिम्मेदार विभाग मलाई के बदले इन सभी उर्वरक विक्रेताओं पर कार्यवाही से बच रहा है, ताकि मालाई खाते रहेl भारतीय किसानों का हिस्से का उर्वरक नेपाल क्यों भेजा जा रहा है l
आजकल भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के ज्यादातर जवान यूपी विधान सभा चुनाव में लगे हुए है और सीमा पर उनकी तैनात संख्या कम है l सीमा पार उर्वरक को जाने से रोकने का कार्य और जब्ती का कार्य सिर्फ और सिर्फ भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी कर रही है । एक तरफ जहां तस्कर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा खाद विक्रेताओं के साथ में मिलकर बड़े पैमाने पर खाद की तस्करी करवाने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे मीडिया कर्मी भी हैं जो सशस्त्र सीमा बल के विरोध में समय-समय पर तस्करों के द्वारा प्रोत्साहित करने पर न्यूज़ भी चलाते रहते हैं ताकि सशस्त्र सीमा बल पर उंगली उठती रहे और इसका फायदा किसी और को मिलता रहे हैं। एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है जिससे बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल के खिलाफ तस्करों का पूरा ग्रुप काम कर रहा है। आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए उर्वरक व साइकिल को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा l