वशिष्टनगर:जोरी के पिपरपाँती में तिलक समारोह में खाना खाने से 500 लोग बीमार
मरीजों से भरा हुआ है निजी और सरकारी अस्पताल,एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए रेफर
शादी का उत्सव हुआ फीका, घर परिवार व कारीगर भी बीमार
चतरा से चन्द्रेश शर्मा
चतरा। हंटरगंज प्रखंड के वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के जोरी बाजार स्थित पिपरपाँती मुहल्ला में आयोजित तिलक समारोह में खाना खाने से करीब 500 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। तिलक चढ़ाने वाले लोग राजस्थान से आये थे। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम पिपरपाँती मुहल्ला के ध्रुव आनंद राव के पुत्र परविंदर राव का तिलक समारोह था। जिसमें करीब 6 से 700 लोग आमंत्रित किए गए थे। आमंत्रित लोगों ने शनिवार की रात खाना खाया। खाना खाने के बाद रविवार की दोपहर कुछ लोगों के बीमार होने की बात सामने आई। इसके बाद करीब 500 लोग तेजी से फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। पेट दर्द और पूरे शरीर में तेज दर्द,उल्टी, दस्त से लोग परेशान हो गए। घटना के बाद आनन फानन में बीमार लोगों को जोरी व आसपास के निजी नर्सिंग होम और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो दर्जन से ऊपर लोग की स्थिति गंभीर होने के कारण रांची, गया सहित अन्य दूसरे जगह बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। शादी समारोह वाले घर के सभी सदस्य व खाना बनाने वाला बीमार हो गया। लोगों के अनुसार समारोह में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई थी। खाना खाने वाले करीब पांच सौ लोग 12 से 24 घंटे के अंदर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है।
लोगों का अनुमान है कि पुराने मसाला या घटिया पनीर, मशरूम के कारण फूड प्वाइजनिंग हुआ है। बच्चे बुजुर्ग और जवान सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं। वहीं शादी समारोह वाले घर का उत्साह गम में बदल गया है। इस बाबत चतरा के समाजसेवी तथा रोटी बैंक के पदाधिकारी सूरज भूषण शर्मा ने बताया कि रोटी बैंक का कार्यक्रम कर टीम के सदस्य प्रतापपुर से लौट रहे थे। इसी क्रम में जोरी बाजार में फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उपायुक्त अंजली यादव को दी। उन्होंने बताया कि इस बीच बीमार लोग अपना बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग, गया,रांची चले गए। इसके बाद जिला से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और बाकी बचे लोगों का ईलाज प्रारंभ किया गया। दूसरी ओर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ श्यामनन्दन सिंह ने फूड प्वाइजनिंग पर 500 लोगों के बीमार होने की खबर को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि 35 लोग बीमार हुए हैं,जिनका ईलाज करवा दिया गया है।
फोटो में: फूड प्वाइजनिंग के शिकार