महाराष्ट्र। गुरुवार देर रात को महाराष्ट्र के पुणे के येरवडा इलाके में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीरामे के मुताबिक हादसा येरवडा के शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ। उन्होंने बताया कि यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था, तभी पार्किंग में अचानक लोहे का भारी भरकम स्लैब गिर गया।
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ, जब लोहे के स्लैब को डालने का काम चल रहा था। इसके लिए 16 एमएम के लोहे के वजनदार सरिए से जाली बनाई गई थी। जाली के सहारे खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक लोहे की बड़ी जाली मजदूरों के ऊपर गिर पड़ी। जाली के नीचे दबे कई मजदूरों के शरीर में लोहे का सरिया घुस गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौजे पर पहुंच गईं थीं, जिसके बाद जाली में दबे मजदूरों को कटर की सहायता से बाहर निकाला गया। फिलहाल, इस हादसे में जान गंवाने वाले और घायल मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि ये सभी बिहार के हैं। प्राथमिक जांच से पता चला है कि घटनास्थल पर एहतियाती उपायों की कमी के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।
स्थानीय विधायक सुनील टिंगरे ने राहत अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, “मुझे पता चला है कि इस साइट पर निर्माण-कार्य 24 घंटे लगातार चलता रहता है। इसलिए हमें नहीं पता कि ये मजदूर कितने समय से काम कर रहे थे। वे थक गए होंगे, जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। पीएमओ ने ट्वीट करके कहा कि पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मैं हादसे में घायल सभी लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।