*कुणाल कांचन ने पार्टी में शामिल सभी साथियों का किया स्वागत.*
लोगों का विश्वास झामुमो के प्रति दिन व दिन बढ़ते जा रहा है अब इन साथियों ने खुले रूप में शामिल होकर झामुमो में अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं,
आज नाला विधान सभा के युवा नेता श्री कुणाल कांचन की उपस्थित में पंचायत- बांदरडीहा, ग्राम- मथुरा के बेनीभाधव, प्रह्लाद मांझी , गोविंद मांझी , बिपद मांझी ,अनंत मांझी
समेत दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का झंडा लगाकर पार्टी में विधिवत शामिल हुआ.
श्री कांचन ने कहा कि मैं सभी साथियों का पार्टी में ह्रदय से स्वागत करता हूँ और जनता के बीच रहकर उनके साथ हमेशा खड़ा रहूँगा ये वादा करता हूँ ।
मौके पर सपन महतो , दारिका महतो , गौतम महतो , विनोद महतो ,सोना यादव समेत कई झामुमो नेता उपस्थित रहे।