संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता सह राष्ट्रीय तैराक रौशन चौरसिया रविवार को प्रखंड की विभिन्न जनसमस्याओ को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से पटना में उनके आवास पर मिले। जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वीरपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय के कामकाज के तरीके से मंत्री को अवगत कराया। साथ ही प्रखंड के विकास में उनसे सहयोग का अनुरोध किया। मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों पर असंतोष जताते हुए इसमें व्याप्त भ्र्ष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क,आवास,सामुदायिक भवन,स्कूल,स्वास्थ्य केंद्र आदि से सम्बंधित समस्याएं भी उनके समक्ष रखीं और इनके विकास के लिए विशेष योजनाएं मांगी। मंत्री ने सहयोग का आश्वासन दिया।