बीडीओ मुकेश कुमार ने मुखिया को अपने कार्यालय कक्ष में दिलाई शपथ
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया रौशन राय ने शुक्रवार को मुखिया पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
शपथग्रहण के निर्धारित तिथि से पूर्व वे एक सड़क दूर्घटना के कारण वह गंभीर रूप से बीमार हो गई थी और वे पटना के एक नीजी अस्पताल में भर्ती थे। इसलिए वे शपथग्रहण से वंचित थे। स्वस्थय होने के उपरान्त उन्हें आज शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने उन्हें शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं दी। उस अवसर पर भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नेता अमितेश कुमार। एवम् शिक्षक विनोद राय, संतोष राय, अजीत साह, प्रमोद पासवान एवं पंचायत के अन्य लोग उपस्थित थे।