रतन कुमार की रिपोर्ट
फोटो – चाइनीज सेब लदा जब्त पिक अप वैन।
खुटौना (मधुबनी)। प्रखंड के धनुषी एसएसबी बीओपी की गश्ती टीम ने शुक्रवार शाम एक पिक अप वैन को पकड़ा। वह वैन नेपाल की ओर से आ रहा था और ललमनियां ओपी क्षेत्र के इन्डो-नेपाल सीमा से सटे तोरियाही गांव के पास पिलर नं 249 के सामने से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। तलाशी में उसके अंदर से 90 कार्टून चाइनीज सेब बरामद किया गया। प्रत्येक कार्टून में 20 किलो सेब की दर से कुल सेब का वजन 18 क्विंटल बताया जाता है। जब्त सेब की कीमत एक लाख 89 हजार रुपए बताई जा रही है। वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान ललमनियां ओपी क्षेत्र के ही वीरपुर के महेंद्र महतो के रूप में हुई है। गिरफ्तार ड्राइवर के अनुसार पकड़ा गया सेब ललमनियां के कृष्ण यादव उर्फ तीरथ यादव का है जो खुटौना बाजार के एक फल विक्रेता के पास पहुंचाया जा रहा था। जब्त सेब, पिक अप वैन एवं गिरफ्तार ड्राइवर को लौकहा कस्टम्स कार्यालय के हवाले कर दिया गया है।