बेगूसराय : तेघड़ा.गौरा एक पंचायत में सेना भर्ती कि तैयारी करने वाले युवाओ ने भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर केक काटा और शहिदो को शहादत को याद करते हुए हुए उन्हे कैंडल जलाकर श्रध्जांजलि अर्पित किया ।मौके उपस्थित युवाओ ने कहा देश के रक्षा मे अहम योगदान भारतीय थल सेना का है अभी के युवा अपने वतन के लिए जान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं हमलोग हमेशा शहिद और उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे ।
मौके पर एसबीएस एस कालेज छात्र संघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, तपेश कुमार,धर्मेद्र कुमार शंहनंसा कुमार,रिषभ अंजान,विक्की कुमार,गुंजन पाठक,शिवम कुमार,जयराम कुमार,,रौनक,शुभम,राम प्रवेश ,विक्की पाठक,केशव सम्राट,गोलू कुमार सहित दर्जनो युवा मौजुद थे ।