न्यू ग्रीन सिटी बालीगुमा एडहॉक कमिटी के चुनाव की अधिसूचना जारी, 30 जनवरी को होगा चुनाव
जमशेदपुर:ग्रीन सिटी स्थित एडहॉक कमिटी के चुनाव अधिसूचना 2022 की घोषणा कर दी गई है। चुनाव इसी महीने की 30 जनवरी को संपन्न कराए जायेंगे। मुख्य रूप से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए चुनाव होगा। इस चुनाव के बाद पूर्ण कमिटी का गठन हो जायेगा। चुनी हुई कमिटी सबके साथ आम नियमावली के तहत काम करेगी। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक नॉमिनेशन खरीदने की तिथि 17 व 18 जनवरी रहेगी। इन दो तिथियों में उम्मीदवार सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सोसाइटी कार्यालय से फॉर्म खरीद सकता है। 19 व 20 जनवरी को शाम 3 से 5 बजे तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। वहीं, 21 जनवरी को 11 से 5 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके अगले दिन यानि 22 जनवरी को फाइनल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। 30 जनवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक कम्युनिटी हॉल में वोटिंग होगी, जबकि उसी दिन शाम 3 से 5 बजे तक मतों की गिनती कर दी जाएगी। एडहॉक कमिटी के टीम लीडर हरेंद्र सिन्हा ने बताया कि चुनाव पदाधिकारियों में केशव ठाकुर मुख्य चुनाव पदाधिकारी व अनिल कुमार बिहारी व आशीष मणि चुनाव पदाधिकारी हैं, जबकि चुनाव सहयोग कर्मियों में सुधीर रॉय, मनीष कुमार, अंजनी सिंह, सुब्रतो घोष, आरके नायक व अभिषेक कुमार शामिल हैं। टीम लीडर हरेंद्र सिन्हा ने बताया कि कॉलोनी के मकान मालिकों को मत देने का अधिकार होगा।