जामताड़ा: हर वर्ष की भांति इस बार भी सोहराय पर्व के पावन अवसर पर उच्च विद्यालय बिन्दापाथर के प्रभारी प्रधानाध्यापक दुलाल हांसदा ने अपने पैतृक गांव बागडेहरी थाना क्षेत्र के कालीपाथर में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया|जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया |वही कार्यक्रम के दौरान गरीब ,असहाय बुजुर्गों को कंबल भी वितरण किया|दुलाल हांसदा ने गरीब असहाय बुजुर्गों का पैर धोकर प्रणाम किया|मौके पर हांसदा ने कहा बुजुर्गों के सम्मान में कभी कमी नही होना चाहिए|बुजुर्ग एक लाईब्रेरी की तरह होते है, जिसके अंदर बहुत सारी ज्ञान होती है|जिससे हमें विविध प्रकार की ज्ञान मिलती है|क्योंकि बुजुर्ग अपने जीवन में जिंदगी के हर रंग को देखा है|कहा कि बुजुर्गों का हमें सम्मान करना चाहिए|कार्यक्रम के पश्चात् मादर बजाकर व नृत्य कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व का आनंद उठाया गया|मौके पर उनकी पत्नी यूएचएस शहरडाल के विज्ञान शिक्षिका प्रीसिला किस्कू व गणमान्यगण मौजूद थे|