जनवरी माह में विधिक सहायता एवं सशक्तिकरण कैंप के माध्यम से सभी प्रखंडों योजनाओं के लाभ से किया जाएगा अच्छादित।
जनवरी में अवकाश के दिन आयोजित किया जाएगा कैंप, कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा आयोजन
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा द्वारा जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्राचार कर जनवरी माह में विधिक सहायता एवं सशक्तिकरण केंद्र के आयोजन को लेकर विशेष निर्देश दिया पत्र के आलोक में कहा गया है कि माननीय झालसा रांची के पत्रांक 41 दिनांक 05.01.2022 के निर्देशानुसार जामताड़ा जिले के प्रत्येक प्रखंड में *विधिक सहायता एवं सशक्तिकरण कैंप का आयोजन जनवरी माह के अवकाश के दिन आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है* उक्त के सफल आयोजन हेतु कैंप में बच्चों अलग-अलग दिव्यांग व्यक्तियों महिलाओं जनजातियों अनुसूचित जाति के समुदाय और वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष जोर दिया जाना है। जिसमें स्वास्थ्य, वन, आपूर्ति, समाज कल्याण, कल्याण, सूचना एवं जनसंपर्क, कृषि, श्रम, शिक्षा, नियोजन, प्रखंड विकास,अंचल परियोजना, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं आरसेटी एसबीआई को कैंप लगाने हेतु अनुरोध किया गया है। सचिव द्वारा कहा गया है की सरकारी स्कीम से संबंधित जनोपयोगी लाभ हेतु प्रचार प्रसार किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान हेतु अपनी सहभागिता भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए करने का अपील किया ताकि माननीय झालसा के निर्देशों का पालन किया जा सके।
रिपोर्ट:निजाम खान
व्हाट्सएप:8210472858