बरौनी ,बेगूसराय : पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर मंगलवार को आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से कोरोना महामारी से बचाव के लिए गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु रेल कर्मियों एवं यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया । इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि अपने एवं दूसरों के सुरक्षा के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना, अनिवार्य है। इस बीच उन्होंने कहा बाहर से आने वाले यात्रियों के संपर्क से दूर रहें। किसी भी वस्तु को टच नहीं करें । सेनीटाइज एवं साबुन का उपयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।विशेष रूप से भेंडर एवं सफाई कर्मी को दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों से हर हाल में दूरी बनाए रखने को कहा । उन्होंने कहा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले से जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी । इसके लिए लगातार एक सप्ताह बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म पर जागरूकत चलाने की बात की । इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर समरेश कुमार नीलमणि शुक्ला बी अनीता रामजी सहित रेल पुलिस ने भाग लिया ।
Previous Articleबाइक दुर्घटना में पति-पत्नी जख्मी
Next Article सोना चांदी दुकान में सेंध लगाकर चोरी