चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । तेघरा अनुमंडल में हुए प्रमुख उप प्रमुख चुनाव में इंद्रजीत कुमार कुमार जीत हासिल की मिली जानकारी के कुल 21 पंचायत समिति सदस्य में इंद्रजीत कुमार को 13 मत पड़े आंनद कांत चौरसिया को 6 औऱ डिम्पल कुमार को 2 मत पड़े ।इस प्रकार 7 मतों से इंद्रजीत कुमार ने विजयी हासिल की ।वही प्रखण्ड उप प्रमुख चुनाव में पंकज यादव ने जीत हासिल की है ।