विकास कार्यों में खर्च होंगे 362 करोड़ रुपए नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसके तहत उन्होंने अहमदाबाद के थलतेज में रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया। इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने अहमदाबाद में उमिया माता मन्दिर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा, इन सभी विकास कार्यों की प्रक्रिया कोरोना कालखंड के दो वर्ष में ही शुरू हुई और इसने सिद्ध कर दिया है कि कोरोना महामारी गुजरात, अहमदाबाद और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के विकास को रोक नहीं सकी। उन्होंने कहा, इन विकास कार्यों में 362 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया अहर्निश जारी रही और इसके परिणाम स्वरूप गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र एक विकसित क्षेत्र बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि
विश्वभर में यह चर्चा थी कि कोरोना ने विकास को रोक दिया है, लेकिन गुजरात सरकार ने यह साबित कर दिया कि कोरोना राज्य के विकास को रोक नहीं सकता। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने राज्य में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लक्ष्य तय किए थे। साथ ही, वन विभाग, पहाडी क्षेत्र और समुद्री तट के क्षेत्रों के लिए भी लक्ष्यांक लक्ष्य तय किए थे। आज भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार इस दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रही है और इस पर गुजरात की जनता के साथ ही राज्य के नागरिक के रूप में मुझे भी बहुत ही आनंद है। उन्होंने कहा, गांधीनगर हरा-भरा, स्वच्छ और विकसित क्षेत्र बने।
अमित शाह ने कहा, कोरोना बार बार अपना स्वरूप बदल रहा है और इससे सुरक्षा का एक मात्र सुदर्शन चक्र शत प्रतिशत टीकाकरण है। इसके लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना बहुत ज़रूरी है। पहली डोज तो लगभग पूरी हो गई है, लेकिन दूसरी डोज लेने में थोड़ा आलस दिखाई दे रहा है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि दुनियाभर के देशों में मंदी है, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था कोरोना से पहले के स्तर को पार कर गई है। उन्होंने कहा कि उत्पादन की गति बढ़ी है और रोज़गार पिछले स्तर पर आ रहा है और धीरे-धीरे हम कोरोना से पहले के स्तर पर पहुँच गए हैं। अमित शाह ने कहा कि पिछले माह क़रीब एक लाख तीस हज़ार करोड़ रूपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है जो यह बताता है कि व्यापार में कितनी बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि कालखंड में प्रधानमंत्री ने परिश्रम की पराकाष्ठा को पार कर दिया। कोरोना के समय बहुत सारे लोगों का परिश्रम थोड़ा घटा, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी का परिश्रम कई गुना बढ़ गया। चाहे ऑक्सीजन संकट हो या टीके पर शोध हो, चाहे अस्पतालों में बेड बढ़ाने हो या ऑक्सीजन वाले बेड बढ़ाने हों या फिर अस्थायी अस्पतालों का निर्माण करना हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, भारत सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक नीतियों में सुधार और अनेक नई नीतियों का निर्माण कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है और इसी का परिणाम है कि आज जहां विश्वभर के अनेक देश मंदी से जूझ रहे हैं है, वहीं भारत कोरोना से पहले के आर्थिक आँकड़े पर आ गया है।