बेगूसराय : राष्ट्रीय लोजपा के जिलाध्यक्ष निशा देवी ने अपने संगठन को विस्तार करते हुए पार्टी का भगवानपुर प्रखण्ड अध्यक्ष पद पर औगन निवासी शिव कुमार चौधरी को मनोनीत किया है । इनके मनोनयन पर लोजपा नेता सिकन्दर महतों , अविनाश झा , कुंन्दन चौधरी , राजेश पासवान ने बधाई दी हैं इन नेताओं ने कहा है कि शिव कुमार चौधरी के प्रखण्ड अध्यक्ष बनने से पार्टी संगठन मजबूत होगी।
बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट