रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । ललमनिया थाना क्षेत्र के घोड़मोहना गांव से एक बाइक चोर रंगे हाथ धरा गया । मिली जानकारी के अनुसार लौकहा थाना क्षेत्र के जोकही गांव के वीरेन्द्र कुमार अपनी बहन के यहां आये थे । उन्होंने बाइक अपनी बहन के घर के सामने लगा दिया और बहन से भेंट करने गये । थोड़ी देर बाद जब वे बाहर आये तो उनकी बाइक गायब मिली । काफी खोजबीन कै बाद भी बाइक का पता नहीं चला । इतने में उन्हें जानकारी मिली कि कोई अनजान आदमी एनएच 104 पर बाइक ठीक करा रहा है । वीरेन्द्र जब वहां पहुंचे तो उन्होंने अपनी बाइक को ठीक कराते उस आदमी को देखा और ग्रामीणों की मदद से पुलिस को खबर करवा दी । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । चोर की पहचान नेपाल के सप्तरी जिले के बर्साईन थाना क्षेत्र के बोदे बर्साईन के धीरज साह के रूप में हुई है । उसके खिलाफ मामला दर्जकर उसे जेल भेज दिया ।