बुजुर्गों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका होती है साथ ही समाज की चेतना मानी जाती है, बुजुर्गों की सोच पर ही समाज की दिशा तय होती है:उपायुक्त
60+ आयुवर्ग के बुजुर्गों के लिए सभी प्रखंडों में एक एक सामुदायिक सेंटर हॉल बनाने हेतु आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के द्वारा जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए हुए 60 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्गों से उक्त परिपेक्ष में चर्चा किया गया।
उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित बुजुर्गों से परिचय प्राप्त किया गया साथ ही स्वास्थ्य, परिवारिक, सामाजिक, रीति-रिवाजों के बारे में जाना। तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा सभी बुजुर्गों को बताया कि जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों में एक एक 60 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए सामुदायिक सेंटर हॉल बनाया जाएगा। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के जो भवन जर्जर हो चुके हैं वैसे भवनों का जीर्णोद्धार कर समुदायिक सेंटर हॉल बनाया जाएगा जिसमें सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं सहित आप लोगों के लिए दैनिक अखबार,कैरम बोर्ड, लूडो सहित अन्य वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी साथ ही सामुदायिक सेंटर हॉल में आप लोगों के लिए महीना में एक बार हेल्थ चेकअप की भी व्यवस्था की जाएगी।
यहां आप लोग आकर बैठेंगे अपनी समस्या दुख सुख की बातें सहित समाज को राह दिखाने सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे जिला प्रशासन भी आप लोगों से समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर सुझाव मांगेगी।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि आप लोग समाज की चेतना माने जाते हैं साथ कहा जाता है कि आपके बिना समाज अंधा हो जाता है। समाज में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। बुजुर्गों की सोच पर समाज की दिशा तय होती है। सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। अच्छा नागरिक बने और बनाने के लिए सीखना जरूरी होता है इसलिए सामुदायिक सेंटर हॉल का उद्देश है कि एक कल्चर डेवलपमेंट हो ताकि समाज को एक अच्छी सोच विकसित हो सके। जामताड़ा का नाम साइबर क्राइम के नाम से बदनाम है उसे सुधारना अति आवश्यक है ।आप लोग को अच्छे अच्छे आइडिया विकसित करनी होगी आप लोगों को इच्छा शक्ति को बनाए रखना होगा तब जाकर सामुदायिक सेंटर हॉल का उद्देश्य पूरा हो पाएगा।
सामुदायिक लाइब्रेरी की तर्ज पर यहां भी सामुदायिक सेंटर हॉल की जिम्मेदारी आप लोगों के बीच कमेटी बनाकर सौंप दी जाएगी आप लोगों को ही उक्त हॉल को अच्छे से चलाना है।
उपायुक्त द्वारा पर चर्चा में कहा कि आप लोग घर में बैठे-बैठे बोर हो जाते होंगे। इसलिए आप लोगों को समय मिले तो सामुदायिक सेंटर हॉल में आए बैठे, आपस में बातचीत करें मित्र बनावे। हंसे खिलखिलाएं मुस्कुराएं हमलोग एक खिलखिलाता हुवा जामताड़ा देखना चाहते हैं। इसलिए कुछ करें सब कुछ छोड़ कर मत बैठे रहे, प्लान बनाइए लाइफ में कुछ परपस होना चाहिए, समाज के बारे में सोचिए। आपका अनुभव समाज के लिए बहुत लाभदायक होगा। अगर आप शिक्षा से जुड़े हुए हैं तो बच्चों को पढ़ाइए, अगर कोई किसी क्षेत्र से जुड़े हैं तो उसी के बारे में लोगों को बताइए। आप लोग किस्मत वाले हैं कि आप लोग छोटे टाउन से आते हैं यहां आप लोगों को लोगों से मिलना जुलना हो पाता हैं, बड़े-बड़े शहरों में ऐसा नहीं हो पाता है।
उपायुक्त द्वारा बुजुर्गों से कहां की परिवारिक जीवन सामाजिक जीवन में किसी तरह की समस्या नहीं ना है अगर किसी प्रकार की समस्या है तो हम लोगों को बताइए समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जहीर आलम सहित जामताड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए हुए 60 प्लस आयुवर्ग के बुजुर्ग लोग उपस्थित थे।