दुबई. टीम इंडिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्काटलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.4 ओवरों के खेल में 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3-3 विकेट लेने में सफल रहे. 86 रनों के टारगेट को भारत ने 6.3 ओवर में 2 विकेट नुकसान के हासिल कर लिया.
ताश के पत्तों की तरह गिरे स्काटलेंड के विकेट
टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने काइल कोएत्जर (1) को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. स्ष्टह्र को दूसरा झटका शमी ने जॉर्ज मुनसे (24) को आउट कर पहुंचाया. 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने तीसरी गेंद पर रिची बेरिंगटन (0) और छठी गेंद पर मैथ्यू क्रॉस (2) को आउट कर स्कॉटलैंड की कमर तोड़कर रख दी. जडेजा यही नहीं रूके और माइकल लिस्क (21) को आउट कर भारत को 5वीं कामयाबी दिलाई. क्रिस ग्रीव्स (1) का विकेट आर अश्विन के खाते में आया.
17वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने कैलम मैक्लॉयड (16) को क्लीन बोल्ड किया. अगली ही गेंद पर शुफयान शरीफ (0) पर रन आउट हुए. तीसरी गेंद पर शमी ने एलेस्डेयर इवांस को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया. इस तरह से टीम इंडिया ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट लेकर विकेटों की हैट्रिक पूरी की. स्ष्टह्र 17.4 ओवर में सिर्फ 85 पर ऑलआउट हो गई.
आर अश्विन ने 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3/15 का टी-20 आई में ये सबसे बढिय़ा प्रदर्शन रहा. स्काटलेंड का 85 रन टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का भारत के खिलाफ ये दूसरा सबसे कम स्कोर रहा.
भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए शार्दूल ठाकुर की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है, जबकि स्कॉटलैंड ने अपनी टीम में कोई चेंज नहीं किया. अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम को एक बार फिर बड़ी कामयाबी की तलाश है.