*मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्धघाटन…*
*जमशेदपुर…प्रेस क्लब जमशेदपुर कार्यालय का आज विधिवत उद्धघाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया इस मौके पर अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल उपाध्यक्ष देवानंद सिंह महासचिव अंजनी पांडेय समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहें।*
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के जुबिली पार्क गेट के समक्ष पत्रकार चौक के पास स्थित प्रेस भवन का विधिवत उद्घाटन स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस भवन का निर्माण मंत्री जी के व्यक्तिगत प्रयास से किया गया है। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस प्रेस भवन के निर्माण के लिए प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर बन्ना गुप्ता जी का आभार व्यक्त करता है। आज इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वो जल्दी ही पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य सुविधा की सौगात देने की दिशा में प्रयासरत हैं।
पत्रकारों की यह कार्यालय खुलने से अब पत्रकारों को किसी प्रकार की बैठने में दिक्कत नही होगा और बैठ कर काम कर सकेंगे ।