जामताड़ा: सोमवार को जिला परिषद सदस्य भाग संख्या 14 सुभद्रा बावरी ने आमडूबी-सालजोड़ जाने वाली जोरिया के सामने जिला परिषद फंडिंग से 15 वित्त आयोग के तहत ₹297500 की लागत से 200 फूट बन रहे पीसीसी सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया |मौके पर ग्रामीणों ने कहा साफी दिनों से सड़क जर्जर व बदहाली अवस्था में रहने से ग्रामीणों का आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था |इस समस्या का समाधान करने के लिए जिला परिषद सदस्य को कहा गया था| जिस पर आज जिला परिषद ने खरा उतर कर काम किया |इसके लिए जिला परिषद बधाई के पात्र हैं |जिला परिषद ने कहा कि आज उन्हें काफी खुशी हो रही है कि ग्रामीणों की मांग पूरी हुई| कहा कि ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क से चार पहिया तो दूर की बात पैदल चलना भी लोगों का दुभर हो गया था |लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था |यही नहीं लोगों को रात के अंधेरे तो दूर की बात दिन के उजाले में भी पैदल चलना मुश्किल था |कहा ग्रामीणों ने इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार कहा था परंतु फंडिंग के अभाव में जनताओं की सभी समस्याओं का निदान नहीं हो पाया |अगर जनता फिर से मौका देगी और फंडिंग की व्यवस्था होगी तो जनता की सभी समस्याओं का समाधान करने का काम किया जाएगा| वही ग्रामीणों ने जिला परिषद को जोरिया पर पुलिया निर्माण के लिए कहा जिस पर जिप सदस्य ने कहा कि जल्द ही मामले को विभाग के संज्ञान में दिया जाएगा और मामले का निष्पादन करने का हर संभव कोशिश किया जाएगा|मौके पर कुतुबुद्दीन खान, जाकिर खान, चंडी बावरी, बंसी बावरी ,विनय बावरी, गौरांग बावरी, कृष्ण बावरी आदि मौजूद थे|