चाकुलिया के चियांबान्धी गाँव में सम्पन्न हुआ भाजपा का किसान तथा युवा सम्मेलन सम्मेलन में 12 किसान किए गए सम्मानित
मुख्य अतिथि डॉ गोस्वामी बोले : हेमन्त सरकार सभी मोर्चों पर बिफल
भाजपा चाकुलिया मंडल द्वारा आयोजित किसानों तथा युवाओं का सम्मेलन चियांबान्धी गाँव में मंडल अध्यक्ष शतदल महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी थे ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार सभी मोर्चों पर बिफल साबित हुई है । राज्य में विकास कार्य शिथिल हो गए हैं । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाए गए अधिकांश कल्याणकारी योजनाऐं बंद हो चुकी है । आजादी के 75 वर्षों में चाकुलिया में एक उद्योग स्थापित नहीं हुआ । स्वास्थ्य सेवाओं की कमी झेल रहे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए ओड़िसा तथा पश्चिम बंगाल के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है । बिजली की आँख मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं ।
डाॅ गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से गाँवों की समस्याओं को एकत्रित कर उनके समाधान में विशेष भूमिका निभाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि लोगों की तकलीफें दूर करने में कार्यकर्ता सक्रिय रहे । सम्मेलन में आगामी 6 अक्तूबर को चाकुलिया मंडल के पंचायतों में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया । सम्मेलन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, जिला मंत्री राजीव महापात्रा, पार्टी के वरीय नेता कोकिल चन्द्र महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या रानी सरदार, श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, गोपन परिहाड़ी, राम प्रकाश यादव, चन्द्र मोहन मान्डी, मंडल महामंत्री मोहन सोरेन , प्रशान्त मल्लिक,दिलीप महतो, सदानंद महतो, विजय महतो, देवाशीष मंडल, शचीन्द्र नाथ पाल, स्वपन महतो, सुरेश सिंह तथा तपन बेरा ने संबोधित किया । सम्मेलन का संचालन मंडल उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो ने किया ।
सम्मेलन में विशेष रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि , एस टी मोर्चा जिला महामंत्री विश्वनाथ सोरेन, भाजपा नेता शिशिर राणा, बलराम दास, परिमल दास, हाड़ीराम दास, ठाकुर गोप, ठाकुर दास महतो, रंजन मंडल, पूर्णो सीट, भूदेव पाल, महादेव महतो, जहर गोप, रविन्द्र मुंडा तथा गणेश मुंडा सहित बड़ी संख्या में बुथ स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।