जामताड़ा: कुंडहित में शिक्षकों ने कहा झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के सरकारी शिक्षकों के खिलाफ अमर्यादित बयान से सरकारी शिक्षक आहत एवं आक्रोश में है|राज्य भर में उनके विरोध में शिक्षक काला बिल्ला लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं| अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने काला बिल्ला लगाकर डाक बंगला कुंडहित में विद्यालय से आकर विरोध प्रदर्शन किया| इससे पहले शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य संपादित किया| शिक्षकों का मानना है कि मंत्री जी अपनी गुणवत्ता भूल गए हैं| क्योंकि कोरोना काल में उनके विभाग का काम यथा राशन वितरण ,राशन कार्ड का सत्यापन करना, डोर टू डोर सर्वे करना, अस्पताल ,बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन ,चेक नाका, कोविड कैंप आदि जैसे जगह पर सरकारी शिक्षक तैनात थे| अभी भी है| मंत्री द्वारा इस प्रकार उनके शिक्षक ही नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारी विरोधी मानसिकता का परिचायक है|शिक्षकों ने कहा माननीय मुख्यमंत्री से भी आग्रह है कि सार्वजनिक रूप से मंत्री जी शिक्षकों से माफी मांगे या उन्हें पद मुक्त कर दिया जाए |विरोध प्रदर्शन में कृत्यानंद झा, कृष्ण रजक ,दीपक मंडल, गोपाल कुमार, महेंद्र प्रसाद, अमरनाथ शशि भूषण सिंह ,अजय आनंद, भोपा टू डू ,मोहम्मद आजाद, फिलिप सोरेन आदि शिक्षकों ने भाग लिया|