जामताड़ा जिला कैरम एसोसिएशन की पुनर्गठन ———— जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित जामताड़ा क्लब के प्रांगण में जामताड़ा के खेल प्रेमी एवं प्रबुद्ध जनों के बीच एक आम सभा का आयोजन कर सौगत महता की अध्यक्षता में एवं स्टेट कैरम एसोसिएशन ऑफ झारखंड के कोषाध्यक्ष सुरजीत झा और जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के सदस्य राम दास देवानंद पर्यवेक्षक के उपस्थिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष अजमेर अली ,वरिय उपाध्यक्ष विनोद कुमार क्षेत्री , उपाध्यक्ष नितेश सेन , नरेंद्र नारायण , दीपक दुबे ,अथर नवाज़, शिब नाथ घोष,
महा सचिव अरूप कु. मित्रा
सचिव सूरज कुमार पासवान
संयुक्त सचिव सौरभ कुमार झा,
मोहम्मद शहबाज़,अभिनव कमल कोषाध्यक्ष सुब्रतो मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य परिणीता सिंह ,अनीश रंजन ,सौगत महता ,संजीव सेन ,भास्कर चांद चुना गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी नवंबर माह में जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता होना है साथ ही जिले में कैरम खेल को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के 5 कैरम बोर्ड का क्राय जिला कैरम एसोसिएशन करेंगे । राज्य कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित सुरजीत झा ने बताये कि जामताड़ा जिला कैरम एसोसिएशन जिले में गत 13 वर्षों से कार्य कर रही है बहुत सारे उपलब्धि से जामताड़ा जिला कैरम एसोसिएशन उभर कर कैरम खेल को जिले में बढ़ावा देने के लिए अभी तक जिले में सात जिला स्तरीय प्रतियोगिता , दो संयुक्त डब्लश प्रतियोगिता जिला स्तरीय एवं एक राज्यस्तरीय सिलेक्शन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन अपना बैनर तले कराया है। 8 वर्षों के बाद जिला कैरम एसोसिएशन कुछ नई एवं पुराने सदस्यों को लेकर नई कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की यह कमेटी जिले में और बेहतर रूप से कार्य करेंगे और कैरम के क्षेत्र में जामताड़ा जिले को राज्य में अपने अग्रिम भूमिका निभाएंगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से गोंड्डा जिला कैरम एसोसिएशन सक्रिय सदस्य पंकज यादव, जामताड़ा जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दीनबंधु सिंह, ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के पैनल अंपायर राहुल सिंह उपस्थित थे।