आज जिला मुख्यालय में विधानसभा अध्यक्ष महोदय माननीय श्री रविंद्र नाथ महतो को जिला डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं अशोक मंडल जेएमएम केंद्रीय सदस्य के नेतृत्व में 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया
जिसके मुख्य बिंदु निम्न है-
1- पिछले सरकार ने 1000 प्रतिमाह मनोदय को स्वीकार किया था जिसे लागू नहीं किया गया इस राशि को बढ़ाकर ₹5000 प्रतिमाह करने की स्वीकृति देने की कृपा की जाए।
2-खाद्यान्नों का कमीशन मात्र ₹1 प्रति किलो है जो पिछले 7 साल से चल रहा है महंगाई बढ़ती जा रही है इस राशि से दुकान खर्च के साथ अन्य सहायक खर्च एव परिवार का गुजारा नहीं हो पाता।कमीशन प्रति किलो ₹3 करने की कृपा की जाए। कई राज्यों में झारखंड से ज्यादा कमीशन दिए जा रहे हैं।
3-राशन डीलर विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और उनकी जान तक चली जाती है कोरोना संक्रमित हो कर मृत्यु होने पर उन्हें मुआवजा राशि तक नहीं मिली आग्रह है कि डीलरों को बीमा सुरक्षा मिले।
4-ई पोस मशीन जो 2G से संचालित है इसे4G अविलंब किया जाए जिससे लाभार्थी एवं डीलरों का समय बर्बाद होने से बचेगा।
5- ई पोस मशीनों के बैटरी बदलवाने के लिए हजारों रुपए की मांग इंजीनियर द्वारा की जाती है ऐसी शिकायतें ग्रामीण क्षेत्रों से आती है छोटे-मोटे उपकरणों में अलग से राशि की मांग की जाती है मशीन भी ढंग से कार्य नहीं कर रही हैविक्रेता शोषण के शिकार हो रहे हैं इससे डीलरों को राहत दिलाने की दिशा में कार्रवाई हो।
6-किरासन तेल के थोक विक्रेताओं द्वारा प्रखंड स्तर पर तेल दिए जाने के कारण डीलरों को भारी मात्रा में किराया देना पड़ता है इसे पंचायत स्तर पर दिलवाने का आदेश दिया जाना चाहिए एवं कमीशन में वृद्धि की जाए।
7-राशन की दुकानों मे बाजार से 20% कम दर पर दाल एवं खाद्य तेल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए जिससे गरीबों को सुविधा मिले एवं डीलरों के कमीशन में वृद्धि हो।
8-डीलरों से लिए जा रहे हैं खाली जूठ बोरे के मूल्य के भुगतान में अभिलंब ना किया जाए क्योंकि इस राशि से डीलरों के आर्थिक जरूरतों की पूरी होती है।
मौके पर जिला मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि जाधव,अनिल गुप्ता, महावीर मोदी,मधुसूदन मंडल,शंभू राय,कृष्णा महतो, राधेश्याम मंडल,रविंद्र मंडल, किशोर मंडल ,महेंद्र यादव, कृष्णा मुर्मू डीलर उपस्थित थे।