नदी में डूबने से युवक की मौत,14घंटे कड़ी मसक्कत के बाद शव बरामद
दो पक्ष की आपसी विवाद में 5 घायल
वीरपुर ,बेगूसराय।वीरपुर प्रखंड के गेंहरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित बलान नदी में डूबे युवक का लाश 14 घंटे के बाद रविवार की सुबह कड़ी मसक्कत के बाद निकाली गई। शव निकाले जाने की खबर मिलते ही लोगों की हुजूम लाश को देखने के लिए उमर परी। विदित हो कि बीते शनिवार को गेंहरपुर निवासी मिठू साह के पुत्र गोविंद साह बलान नदी के नौका घाट में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई थी।घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। इधर घटना की खबर मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को ढाढस बढ़ाया। मुखिया राम शंकर दास ने पीड़ित परिवारों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि प्रदान की। मौके पर जिला पार्षद सुल्ताना बेगम,रौशन चौरसिया, शुभम कुमार, नवीन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी ,वार्ड सदस्य समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
दो पक्ष की आपसी विवाद में 5 घायल
ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
गढपुरा,बेगूसराय ।थाना दक्षेत्र के हरखपूरा गांव में आपसी विवाद में दो पक्ष में हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गया.जानकारी के अनुसार हरखपूरा निवासी अरुण राय ,उमा शंकराय, जयशंकराय ,शिव शंकर राय आदि लोगों के बीच आपसी विवाद को लें झगड़ा हुआ जिसमें अरुण राय ,रानी देवी समेउ कई लोग जख्मी हो गए घटना की सूचना पर शनिवार की देर रात गढ़पुरा थाना के बालचंद प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए सभी घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा ले गया ,जहां सभी घायलों का डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर दो व्यक्ति की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया .