बिजली के करेंट लगने से 16 वर्षिय बालक की मौत
निशांत भारद्वाज
(बेगूसराय)- भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया गांव में बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोकिया निवासी रंजीत महतों का 16 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार की मौत करंट लगने से हो गयी है। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई एक बहन में बड़ा भाई था। मृतक प्रभात 10वीं कक्षा की परीक्षा इसी वर्ष दिया था, मृतक के पिता दिल्ली में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण किसी तरह करता था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए, साथ ही मामले की छानबीन कर रहे हैं।