कड़ी सुरक्षा के बीच मंसूरचक प्रखण्ड के दो पंचायतो में हुआ काउंसिलग
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : प्रखंड के आठ पंचायतों में से मात्र दो ही पंचायत का शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग बालिका परियोजना प्लस टू विद्यालय दशरथपुर में कड़ी प्रशासनिक ब्यवस्था के बीच सोमवार को किया गया।गोविन्दपुर दो पंचायत में तीन पद रिक्त था जिसमें दो पद के लिए आवेदन अभ्यर्थियों ने नहीं किया।एक पद उर्दू विषय के लिये काउंसिलिंग में मो जफर जफीर चयनित किया गया।समसा दो पंचायत में पांच सीट था .जिसमें दो पद के लिये आवेदन अभ्यर्थियों ने नहीं किया तथा दो पद के लिये अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुयें ।एक पद उर्दू विषय के लिये मो कासीम अंसारी का काउंसिलिंग कर चयनित किया गया।काउंसिलिंग प्रक्रिया में प्रखंड शिक्षक नियोजन ईकाई के सचिव सह बीडीओ शत्रुधन रजक,जेएसएस सतीश प्रसाद,शिक्षक लक्ष्मण कुमार शर्मा,सुजीत कुमार गुप्ता,अमृत कुमार,धीरज कुमार ठाकुर,जितेन्द्र कुमार शर्मा,एचएम राजूकुमार चौधरी,बीआरपी अनील कुमार पासवान अपने-अपने कर्तव्य पर तटस्थ देखे गये। समसा दो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी भी अपने पंचायत में पूरी पारदर्शिता के साथ नियोजन करवाने में प्रशाशन का सहभागी बने रहें । पर्यवेक्षक के रूप में वरीय उप समाहर्ता प्रभाकर कुमार उपस्थित थें।मंसूरचक थाना से सअनि निर्मल कुमार सिंह अपने दल बल के साथ तैनात देखे गयें।अभ्यर्थी विभागीय निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुये काउंसिलिंग करवाया।