त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 की तैयारियों को लेकर किया गया समीक्षा
निजाम खान
जामताड़ा: गुरुवार को जामताड़ा जिला अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 (तृतीय पंचायत आम निर्वाचन 2021) से संबंधित निर्वाचन कार्यो को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के पदों एवं स्थानों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए स्थानों के आरक्षण एवं आवंटन, निर्वाचन क्षेत्रों का गठन एवं संख्याओं का (प्रपत्र 1), निर्वाचन क्षेत्रों के स्थानों एवं पदों का आरक्षण प्रक्रिया (अनुसूचित क्षेत्रों के लिए) प्रपत्र 2 एवं निर्वाचन क्षेत्रवार, कोटिवार आरक्षित/ अनारक्षित पद-प्रपत्र 3 से संबंधित समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर बताया गया कि ग्राम पंचायत के सदस्य पद, पंचायत समिति के सदस्य पद, जिला परिषद के सदस्य पद, ग्राम पंचायत के मुखिया पद एवं पंचायत समिति के प्रमुख पद के लिए जिला दंडाधिकारी के स्तर से तथा जिला परिषद के अध्यक्ष हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से किया जाना है।इसके अतिरिक्त समीक्षा बैठक के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 हेतु मतदान केंद्रों का सत्यापन, त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2015 के व्यय लेखा कार्यों का संपादन आदि से संबंधित समीक्षा के उपरांत उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं उपायुक्त को जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का डेटाबेस (पेनड्राइव) आयोग से प्राप्त हो चुका है, चुनाव कार्य हेतु मत पेटिका का आकलन कर लिया गया है तथा इसकी सूचना आयोग को भेज दी गई है, इसके अतिरिक्त मत पेटिका का रंग रोगन हेतु निविदा आमंत्रित किया गया है, दिनांक 14 जुलाई 2021 को निविदा निस्तार की तिथि निर्धारित की गई है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद अनवर इदरीसी,अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक, प्रधान सहायक जिला पंचायत राज शाखा, प्रधान सहायक स्थापना शाखा सहित अन्य उपस्थित थे।