मानगो वसुंधरा स्टेट के पास जलापूर्ति की पाइप फट जाने के कारण लगभग 500 घरों में जलापूर्ति नहीं हो रही है महावीर कॉलोनी, मंगल कॉलोनी ,डिमना बस्ती ऊपर टोला ,अपराजिता सोसायटी आदि मुख्य स्थानों में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। डिमना बस्ती ऊपर टोला स्लम बस्ती होने के कारण किसी के घर में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण पानी के बूंद बूंद के लिए लोग मोहताज हो गए हैं स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया जल संकट से होने वाली परेशानी से अवगत कराया। विकास सिंह ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से निवेदन करके नगर निगम से टैंकर मंगवा कर लोगों के बीच पानी का वितरण किया । भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता अभियान के अधिकारियों से संपर्क कर पाइप की मरम्मत करने के लिए निवेदन किया दूरभाष में पेयजल स्वच्छता अभियान के कनीय अभियंता ने बताया शाम तक बता पाएंगे कब होगा पाइप का निर्माण प्रयास रहेगा कि जल्द पाइप को दुरुस्त कर दिया जाएगा। विकास सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी से निवेदन किया जब तक पाइप मरम्मत नहीं होती है जरूरतमंद लोगों को टैंकर से पानी वितरण किया जाए। मौके विकास सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमरिंदर पासवान एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल कुमार एवं महिला नेत्री संजू देवी , गीता देवी, माला देवी, शकुंतला देवी, अर्चना कुमारी ,रतन कुमार, मीना देवी ,मुख्य रूप से उपस्थित थी ।