मासूम नौजवानों को बरगलाना और धर्म की आड़ में राजनीति करना भाजपा का काम :राकेश तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोलाहल प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज एनएसयूआई के 7 सदस्यों को के निष्कासन के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस के उच्च स्तरीय कमेटी इसकी जांच करेगी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की मासूम नौजवानों को बरगलाना और धर्म की आड़ में राजनीति करना इनकी विरासत बन गई भगवान श्री राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण में भूमि के खरीद-फरोख्त के घोटाले बाजी राम जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट के ऊपर जो प्रश्न खड़ा हुआ है वह देश की जनता के सामने है जो भगवान श्री राम के नाम पर इकट्ठे चंदे की चोरी करके भूमिका घोटाला कर सकते हैं उनको भगवान श्री राम का नाम लेने में भी शर्म आनी चाहिए श्री तिवारी ने कहा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर भारतीय जनता पार्टी डोरा डालना छोड़ दे यह पार्टी का अंदरूनी मामला है और इसमें जांच चल रही है साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म का ठेकेदार बनने की बजाय करोना महामारी से उबरने के लिए झारखंड जैसे राज्य को अपने आकाओं से कर कर समुचित मात्रा में vaccine की व्यवस्था करवाएं देश में चरम छू रही महंगाई को कम करवाएं और नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराएं